टोनी आलम, एएनएम न्यूज: अंडाल के खांदरा तथा लाउदोहा प्रखंड स्वास्थ्य केन्द्रों पर अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करने के अलावा आशा कर्मीओं ने बुधवार को अधिकारियों को मांग पत्र सौंपा। इस दिन सुबह करीब साढ़े दस बजे आशा कर्मीओं ने लाउदोहा बस स्टैंड मोड़ से रैली निकाली और लाउदोहा प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र पहुंचीं। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र परिसर में धरने पर बैठ कर विरोध प्रदर्शन किया। धरना करीब एक घंटे तक चला। तब आशा कर्मीओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने मांग पत्र प्रखंड स्वास्थ्य केंद्र अधिकारी बीएमएचओ प्रवीर कुमार बाउरी को सौंपा। आशा कर्मीओं की ओर से मौसमी रायचौधरी ने कहा कि लाउदोहा प्रखंड में 73 आशा कर्मी हैं,आशा कर्मीओं के सरकारी मान्यता, बकाया प्रोत्साहन राशि का भुगतान, कोविड से प्रभावित आशा कर्मीओं को एक लाख रुपये वैक्सीन ड्यूटी के लिए आवंटित धनराशि उन्हें नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि इस दिन का धरना और विक्षोभ प्रदर्शन नौ सूत्री मांगों को लेकर है।