एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोने की तस्करी की सूचना पर कोलकाता प्रीवेंटिव कमिश्नरेट की टीम कार्रवाई करते हुए दमदम स्थित एक एक्सपोर्टर फर्म से चार करोड़ आठ लाख के विदेशी सोने को बरामद किया। एक्सपोर्टर फर्म से कुल नौ किलो 865 ग्राम के गोल्ड बार, बिस्किट और सिक्का बरामद हुई है।
दिल्ली मुख्यालय से कस्टम प्रवक्ता ने बीते कल कहा कि कोलकाता प्रीवेंटिव कमिश्नरेट की टीम ने दो अगस्त को प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई शुरू की। इस दौरान कोलकाता के दक्षिण दमदम स्थित मेसर्स सामंता जेवेलर्स एक्सपोर्टर प्राईवेट लिमिटेड के एक्सपोर्टर फर्म की तलाशी में बिना वैध कागजात के विदेशी मूल का सोना बरामद किया। जिसमें एक कट गोल्ड बार सहित दो गोल्ड बार, कई गोल्ड बिस्किट और सिक्के बरामद किए गए हैं। विदेशी मूल के सोने से संबंधित वैध कागजात नहीं पेश करने पर फर्म के दो डायरेक्टरों को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया गया है।