एनएम न्यूज़, ब्यूरो : बृहस्पतिवार के दिन बराकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के लिए बराकर गुरुद्वारा के हाल में पुलिस प्रशासन की कड़ी व्यवस्था से चुनाव प्रक्रिया सुबह 10:00 बजे से दोपहर 2:00 बजे तक की गई इसमें 107 सिख परिवार के लोगों ने गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान के लिए वोटिंग की, सुबह से ही दोनों उम्मीदवारर जोगेंद्र सिंह औ दर्शन सिंह वोटरों से वोट मांगते हुए नजर आए, दोनों उम्मीदवारों ने कहा चुनाव प्रक्रिया शांति से ही चल रही है पुलिस प्रशासन इसमें पूरा सहयोग कर रही है। दोपहर 2:00 बजे के बाद मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वोटों की गिनती शुरू हुई जिसमें भारी मतों 77 से जोगेंद्र सिंह फिर से एक बार 3 साल के लिए प्रेसिडेंट के लिए चुने गए, इस शांतिप्रिय गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चुनाव को लेकर सभी संगत ने इसमें सहयोग किया। वही दूसरी तरफ़ प्रतिद्वंद्वी दर्शन सिंह ने कहा कि संगत ने मुझे 22 वोट दी है संगत ने जो फैसला लिया ठीक है विजई उमीदवार जोगिंदर सिंह ने कहा संगत का जो आदेश चुनाओ के मध्यम से हुआ 3 सालो तक फ़िर सेवा को मोका मिला है पूरी ईमानदारी और गुरु मर्यादा अनुसार गुरूद्वारा प्रबंधक कमेटी का संचालन किया जाएगा।