31 अगस्त से दिल्ली में बंद रहेगी निजी शराब की दुकान

author-image
New Update
31 अगस्त से दिल्ली में बंद रहेगी निजी शराब की दुकान

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: मौजूदा आबकारी नीति की जगह पुरानी नीति की उलटी गिनती शुरू हो गई है। 31 अगस्त के बाद एक भी निजी दुकान दिल्ली में नहीं खुलेगी। लिहाजा, सरकार ने भी इसकी कवायद तेज कर दी है, ताकि शराब की किल्लत न हो और कानून व्यवस्था में भी किसी तरह का व्यवधान न पड़े। इसे लेकर दिल्ली सरकार की तरफ से गठित कमेटी ने रिपोर्ट भी सरकार को सौंपी है, जिसमें सरकार के चार निगम मिलकर 1 सितंबर से 500 शराब की दुकानों खोलेंगे। हालांकि, इन दुकानों को चरणबद्ध तरीके से खोला जाएगा। आबकारी नीति को लेकर दिल्ली सरकार की उप समिति की बृहस्पतिवार को बैठक हुई। इसके बाद चार निगमों जिसमें डीटीटीडीसी, डीएसआईआईडीसी, सीसीडब्ल्यूएस और डीएससीएससी को 31 दिसंबर तक 700 शराब की दुकान खोलने की बात कहते हुए रिपोर्ट पेश की गई। ​