स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज होने में 3 महीने से भी कम का समय बाकी है ऐसे में भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की नजरें अपने बेस्ट 15 खिलाड़ियों को चुनने पर होगी। टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद अश्विन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सिर्फ दो ही टी20 खेले थे। उसके बाद से ही यह ऑफ स्पिनर लगातार क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट से बाहर चल रहा था, मगर अचानक वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में अश्विन की वापसी हुई। चहल की गैरमौजूदगी रोहित ने कुलदीप, अक्षर से ऊपर अश्विन को जगह दी। बिश्नोई को जरूर पहले मुकाबले में मौका दिया गया, मगर उसके बाद उन्हें भी दरकिनार कर दिया गया। अश्विन ने विंडीज में खेले अभी तक तीन टी20 में शानदार इकॉनमी के साथ 3 विकेट चटकाए हैं। अश्विन की वापसी से कुलदीप यादव, अक्षर पटेल और रवि बिश्नोई जैसे स्पिनर्स का टी20 वर्ल्ड कप टीम से पत्ता लगभग कट चुका है।