भगोड़े प्रेमी जोड़े को इस मंदिर में मिलता है शरण

author-image
New Update
भगोड़े प्रेमी जोड़े को इस मंदिर में मिलता है शरण

स्टॉफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: कहते हैं कि इस दुनिया में सच्चा प्यार करने वाला पुरुष शिव के समान हो जाता है और स्त्री, शक्ति के समान। अगर प्रेम की बात हो तो शिव और शक्ति को हमेशा ही उदाहरण और प्रेरणा के तौर पर देखा जाता है। अपने प्रेम को दोबारा हासिल करने के लिए जहां भगवान शिव ने सदियां बिता दीं, वहीं शिव को हासिल करने के लिए माता पार्वती ने भी सालों तक घोर तपस्या की थी। अब भगवान शिव का हिमाचल प्रदेश में स्थित एक मंदिर आज के दौर में प्रेमी जोड़ों की मदद कर रहा है और उन्हें रहने के लिए ठिकाना दे रहा है, क्योंकि इस मंदिर और यहां के लोगों का मानना है कि प्रेम जिस भी रूप में हो, उसे अपना लेना चाहिए।




देश भर से जो भी कपल परिवार और समाज के डर से घर छोड़कर भाग जाते हैं और शादी करना चाहते हैं, वो इस मंदिर में आ जाते हैं। यहां उनके रहने-खाने की व्यवस्था की जाती है और आसपास के गांववाले उन लोगों का दिल खोलकर स्वागत करते हैं। माना जाता है उनकी रक्षा खुद भगवान शंकर करते हैं इसलिए उन्हें इस मंदिर में किसी से कोई खतरा नहीं होता है। सबसे ज्यादा खूबसूरत बात ये है कि यहां किसी भी जाति, धर्म, समुदाय के प्रेमी जोड़े आ सकते हैं और उनके लिए एक समान रहने-खाने का इंतजाम किया जाता है। हैरानी तो ये है कि पुलिस भी इस मंदिर में कभी रोक-टोक नहीं करती।