टोनी आलम, एएनएम न्यूज: नौ अगस्त को होने वाले मुहर्रम के अवसर पर शुक्रवार को जामुड़िया थाने की ओर से थाने के सभागार में शांति समिति की बैठक हुई। जिसमें कुल 38 मुहर्रम अखाड़ा समितियों ने भाग लिया। बैठक में प्रत्येक समिति को सूचित किया गया कि मुहर्रम के दौरान अखाड़े में अपना कौशल दिखाने के लिए केवल लाठी का उपयोग किया जाएगा। कोई भी किसी भी प्रकार के हथियार के साथ कार्यक्रम में भाग नहीं लेगा और डीजे पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा। सभी समितियाँ व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से इसमे शिरकत करेंगे।
त्योहार को लेकर जामुड़िया के सभी इलाकों में पुलिस की सख्त मौजूदगी रहेगी। जहां डीसी सेंट्रल डॉ. सोनावले कुलदीप सुरेश, एसीपी 2 सेंट्रल श्रीमंत भट्टाचार्जो, सर्कल इंस्पेक्टर सुशांत कुमार चट्टोपाध्याय, विधायक हरेराम सिंह, जमुरिया थाना के कार्यवाहक अधिकारी राहुल देव मंडल, श्रीपुर फाडी प्रभारी शेख.रिजाउद्दीन, चुरूलिया फाड़ी प्रभारी बिस्वजीत राय, केंडा फाड़ी सुकांत दास, यातायात ओसी अर्नब मंडल, एमआईसी सुब्रतो अधिकारी, तृणमूल कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष साधन राय, जामुड़िया के सभीपार्षद भी मौजूद रहे!