स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देशभर में एक बार फिर कोरोना ने चिंता बड़ा दिया है। अब कोरोना उन्हीं लोगों को ज्यादा प्रभावित कर रहा है जो पहले से किसी अन्य बीमारी से ग्रसित हैं। अस्पतालों में भर्ती होने वाले गंभीर मरीजों की संख्या करीब दोगुना हो गई है। ऑक्सीजन सपोर्ट पर लगभग 100 और आईसीयू में 119 रोगी हैं। वेंटिलेटर पर भी मरीजों की संख्या सात से बढ़कर 12 हो गई है। हालांकि, विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पतालों में बाहर से गंभीर मरीज नहीं पहुंच रहे हैं, जो पहले से भर्ती हैं उनमें ही कोरोना के लक्षण मिल रहे हैं। मौसमी वायरल के साथ इन दिनों दिल्ली में कोरोना संक्रमण के भी मामले बढ़े हैं। बृहस्पतिवार तक कोरोना के दैनिक मामलों का ग्राफ दो हजार को पार करते हुए 2202 रहा। वहीं, आईसीयू में 119, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 99 और वेंटिलेटर 12 मरीज भर्ती थे, जबकि 29 जुलाई तक आईसीयू में 76, ऑक्सीजन सपोर्ट पर 59 व वेंटिलेटर पर सात रोगी थे।