राजेश हत्याकांड के आरोपीयों ने दोहराया हत्या की पुनरावृति, हत्या में इस्तेमाल लोहे की पाइप बरामद

author-image
Harmeet
New Update
राजेश हत्याकांड के आरोपीयों ने दोहराया हत्या की पुनरावृति, हत्या में इस्तेमाल लोहे की पाइप बरामद

राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज़, सालानपुर : सालानपुर थाना अंतर्गत जेमारी हाटतोला निवाशी राजेश बाउरी की बीते 25 जुलाई को हुई हत्या मामले में पुलिस ने गिरफ्तार आरोपीयों भादू बाउरी(राजेश की पूर्व प्रेमिका), बहन पदमाबती सोरेन, पति अमित बाउरी से शनिवार पुलिस ने अपराध की पुनरावृत्ति दोहराया एवं पूरे प्रकरण की पुलिस ने वीडियोग्राफी की। आरोपीयों को लेकर पुलिस शनिवार को हत्याकांड स्थल अल्लाडीह नर्सरी के समीप समेत शव को दफनाया गये एंव बाइक को कुएं में डालने वाली जगह पर पहुँची। आरोपी ने क्राइम सीन को पुलिस के सामने दोहराया एवं अपराध की पूर्णवृति को चरितार्थ कर दिखाया। जिससे पुलिस को घटना की बारीकियों एवं हत्या के सही कारणों का पता चले एवं न्यायालय को साक्ष्य प्रस्तुत किया जा सके, जिससे आरोपियों को सजा मिल सके और आरोपियों ने किस कारण से राजेश बाउरी की हत्या की एंव कैसे हत्या की इस राज से पर्दा उठ सके। बतातें चले कि विगत 25 जुलाई से जेमारी निवाशी राजेश बाउरी लापता था जिसका शव विगत 29 जुलाई शुक्रवार को आरोपियों की निशानदेही पर एनटीपीसी पाईप लाइन के समीप काशीडांगा जंगल से जमीन के नीचे से बरामद किया गया था। वही घटना को लेकर मृतक राजेश की पत्नी बंदना बाउरी द्वरा किये गये लिखित शिकायत दर्ज कर सालानपुर थाना कांड संख्या 170/23 दिनांक 29.07.2022 आईपीसी धारा S-363/365, 302, 201, 34 के तहत मामले में कारवाई करते हुये पुलिस ने विगत 29 जुलाई को सन्देह के बिन्ह पर राजेश की पूर्व प्रेमिका भादू बाउरी, पति अमित बाउरी, भादू की बहन पदमाबती सोरेन से पूछताछ की जिसके बाद सभी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उनके निशानदेही पर 29 जुलाई देर रात को राजेश का शव बरामद किया गया, वही मामले में अधिक जाँच के लिये आरोपियों की 10 दिनों की पुलिस हिरासत पर न्यायालय द्वरा भेज दिया गया। पुलिस हिरासत में आरोपियों की निशानदेही पर मृतक राजेश की बाइक की बरामदगी अल्लाडीह नर्सरी के समीप परित्यक्त कुएं से की गई। वही शनिवार मामले को लेकर हत्या के आरोपीयों को लेकर पुलिस ने हत्या की जगह अल्लाडीह नर्सरी के समीप, कालिपथर मुचिडीह चैक डैम जहाँ उसके शव के साथ आरोपियों ने रात होने का इंतजार किया एंव हत्या में शामिल लोहे के पाइप एंव राजेश के मोबाइल फोन को डैम में फेंका एंव अल्लाडीह नर्सरी के समीप परित्यक्त कुएं जहाँ पर राजेश की बाइक को फेंका था वहाँ पहुँची एंव आरोपीयों ने पुनः क्राइम सीन को दोहराया, जिससे आरोपीयों के खिलाफ और अधिक सबूत इक्कठा किया जा सके। बताया जा रहा है कि क्राइम सीन दोहराने के दौरान आरोपीयों ने बताया की राजेश अमित की पत्नी भादू(राजेश की पूर्व की प्रेमिका) जिसे राजेश बहुत दिनों से परेशान कर रहा था। जिसको लेकर भादू, पति अमित, बहन पदमाबति राजेश से मिलने विगत 25 जुलाई शाम अल्लाडीह नर्सरी के समीप मिलने गये थे। जहाँ कहा सुनी के बाद भादू ने लोहे की पाइप से राजेश के सर पर हमला किया, जिसमें उसकी मौत हो गई। जिसके बाद आरोपियों ने राजेश के शव को पास के जंगल मे छुपा कर तीनो पास के मंदिर में रात होने का इंतजार करने लगे, रात होते ही आरोपियों ने रजेश के शव को बोरे में बांध कर रजेश के ही बाइक से शव को पहले मुचिडीह चैक डैम के पास ले गये वहा जगह ना मिलने पर सड़के सुमसान होने का इंतजार करने लगे और हत्या में इस्तेमाल पाइप एंव राजेश के फोन को मुचिडीह चैक डैम में फेंक दिया। बाद में शव को काशीडांगा के जंगल मे गढ़े में दफन कर बाइक से तीनों अल्लाडीह नर्सरी के पास पहुँचे जहाँ अमित ने राजेश की बाइक को परित्यक्त कुएं में फेंक कर, वहाँ से तीनों रेलवे लाइन होते हुए अपने घर सालानपुर भगराम चले आये। वही आरोपियों की पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होते ही एकत्रित सभी सबूतों को न्यायालय के सुपुर्द करेगी।