जानिए कैसे है जीभ खाने वाला कीड़ा

author-image
New Update
जानिए कैसे है जीभ खाने वाला कीड़ा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: दुनिया में बहुत तरह के जीव-जंतु रहते हैं। जिंदा रहने के लिए सभी को भोजन की जरुरत होती है। कुछ घास खाकर अपनी भूख मिटा लेते हैं तो कुछ दूसरे जानवरों को खाकर। कुछ जीव बेहद आलसी होते हैं, ये सिर्फ दूसरे जीवों के अंदर घुस जाते हैं और उनके जरिये ही खाना खाते हैं। ऐसे जीवों को पैरासाइट कहा जाता है।



पैरासाइट दूसरे जानवरों की बॉडी या दूसरे पौधों की जड़ों से लिपट कर उसका भोजन खाने लगते हैं। ऐसे में सामने वाला जीव भोजन की कमी से मर तक जाता है। आज हम ऐसे ही एक पैरासाइट के बारे में बात करने जा रहे हैं। इस ग्रीम पैरासाइट को कीमोथो एक्सीगा कहा जाता है। वैसे आम बोलचाल में इसे जीभ खाने वाला कीड़ा भी कहते हैं। ये आमतौर पर मछलियों की बॉडी में घुस कर उसकी जीभ खा जाता है। इसके बाद उस जीभ से ही मछली द्वारा पकड़े हर भोजन को खुद खाने लगता है। मछली की बॉडी में कुछ नहीं जा पाता, जिससे उसकी मौत हो जाती है।