टोनी आलम, एएनएम न्यूज: छात्र परिषद के पार्टी कार्यालय पर बम विस्फोट का आरोप लगाया जा रहा है। बमबाजी से कई लोग घायल हो गए। घटना जमुड़िया के श्यामला क्षेत्र के फरफोरी गांव में घटी है। छात्र परिषद के दो सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें बहादुरपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। बदमाशों के एक समूह ने तृणमूल छात्र परिषद कार्यालय में तोड़फोड़ की। जब उन्होंने इसका विरोध करने रैली निकाली तो उन पर बम फेंके गए। पांडबेश्वर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। स्थानीय सूत्रों के अनुसार यह बमबारी तृणमूल के दो गुटों के बीच हुए विवाद के चलते हुई है। हालांकि, स्थानीय तृणमूल नेतृत्व तृणमूल गुटबाजी की बात को स्वीकार करने को तैयार नहीं है। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। इस सन्दर्भ में एक छात्र परिषद नेता ने कहा कि टीएमसी के स्थानीय अंचल अध्यक्ष और पंचायत सदस्य को जिमेदार बताया। उन्होने कहा की अब ये लोग विधायक तक की बात नही सुन रहे। उन्होने दोषियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की।