टोनी आलम, एएनएम न्यूज: 9 अगस्त को मोहर्रम की दसवीं मनाई जाएगी। पूरे विश्व के साथ-साथ आसनसोल तथा आसपास के इलाकों में भी इस्लाम को मानने वाले इस पवित्र त्यौहार को मनाएंगे। हालांकि जैसा कि हम सब जानते हैं कि मोहर्रम इस्लाम कैलेंडर के मुताबिक साल का पहला महीना होता है ऐसे में इन दिनों मोहर्रम महीने के 1 तारीख से लेकर 10 तारीख तक विभिन्न स्थानों पर मोहर्रम से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में जामुड़िया विधानसभा अंतर्गत चुरुलिया इलाके में हुसैन नगर कवि तीर्थ चुरुलिया की तरफ से रविवार रात को 1 रात के मोहर्रम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हुसैन नगर कमेटी की तरफ से इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। यहां स्थानीय युवाओं द्वारा विभिन्न तरह के शारीरिक करतब दिखाए गए जिन्हें देखकर लोगों ने दांतों तले उंगलियां दबा ली हाथ में तिरंगा झंडा लिए इन युवाओं ने हैरतअंगेज करतब दिखाए।
चुरुलिया अंतर्गत नया मोहल्ला इलाके के हुसैन नगर एमटा बाईपास में इस एक रात के मोहर्रम प्रतियोगिता को देखने के लिए बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों की भीड़ देखी गई। उपस्थित लोगों ने इन जवानों की हौसला अफजाई की इस मौके पर चुरुलिया फांड़ी के आई सी विश्वजीत राय, दुलाल काजी शेख इदरीश, शेख जब्बार पिंकू खान, अलार्म खान सहित हुसैन नगर कमेटी के तमाम सदस्य गण उपस्थित थे। आपको बता दें कि मोहर्रम को देखते हुए विभिन्न स्थानों पर इस तरह के अखाड़ा प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है, जहां युवा विभिन्न तरह के हैरतअंगेज कारनामे करते हैं इस साल प्रशासन के साथ बैठक में मोहर्रम कमेटी द्वारा फैसला लिया गया था कि लाठी के अलावा अन्य किसी हथियार का इस्तेमाल करते हुए यह करतब नहीं दिखाए जाएंगे। इसी फैसले के अनुसार यहां भी नौजवानों ने सिर्फ लाठियों और अपने हाथों से जो शारीरिक करतब दिखाए वह सही मायने में हैरतअंगेज थे।