बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति ने वीडियो को सौंपा ज्ञापन

author-image
Harmeet
New Update
बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति ने वीडियो को सौंपा ज्ञापन

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति की तरफ से आज जमुड़िया के वीडियो कार्यालय में 10 सूत्री मांगों के समर्थन में ज्ञापन सौंपा गया। इनमें बाउरी समाज के लोगों को जमीन का पट्टा देने, एससी एसटी सर्टिफिकेट प्रदान करने की प्रक्रिया को और सरल बनाने, बाउरी समाज के लिए एक भवन बनाने, मंदिर निर्माण करने और चुआड़ विद्रोह के नायक गोवर्धन बाउरी की एक मूर्ति का निर्माण करने सहित 10 सूत्री मांगे वीडियो के समक्ष रखी गई। इस संदर्भ में पश्चिम बंगाल बाउरी समाज शिक्षा समिति के जिला सदस्य आकाशवाणी ने बताया कि आज बीडियो के सामने उन्होंने अपने 10 सूत्री मांगे रखीं। ऐसा लगा के बीडियो किसी दबाव के अंतर्गत काम कर रहे हैं। वह उनकी बातों से सहमत तो थे लेकिन खुलकर समर्थन नहीं कर पा रहे थे। हालांकि आकाश ने बीडीओ पर बाउरी समाज के नेतृत्व से बदसलूकी का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अगर एक महीने में उनकी मांगों पर कोई कार्यवाही नहीं हुई तो वह बड़े पैमाने पर आंदोलन करेंगे।