स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश में लगभग विलुप्त हो चुके चीतों को फिर से जंगलों में बसाने की तैयारी है। केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय और नेशनल टाइगर कंजर्वेशन अथॉरिटी की 'प्रोजेक्ट चीता' योजना के तहत दक्षिण अफ़्रीका और नामीबिया से चीते लाए जाएंगे। इसके लिए अगले महीने भारतीय वन्यजीव संस्थान के डीन और वरिष्ठ वन्यजीव विज्ञानी डॉ. वाईवी झाला के साथ अन्य संस्थानों के विशेषज्ञों की टीम दक्षिण अफ्रीका और नामीबिया भी जाएगी।