स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: राज्य में भारी उतार-चढ़ाव के बाद बीजेपी एक बार फिर बड़ा बदलाव ला सकती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में अब नेता प्रतिपक्ष भी बदले जा सकते हैं। ऐसा कयास लगाया जा रहा है कि हाईकमान प्रदेश में बड़ा परिवर्तन करने की तैयारी में है, यही कारण है कि वर्तमान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक को बुधवार को दिल्ली तलब किया गया है।
बता दें कि प्रदेश में बीते दिन ही प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय को हटाकर बिलासपुर सांसद अरुण साव को प्रदेश अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंप दी गई है। जिसकी अटकलें पहले से ही लगाई जा रही थी। माना जा रहा है कि 2023 विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा छत्तीसगढ़ में नए प्लान के साथ उतरने की तैयारी में है।