मुहर्रम का त्यौहार में देशभक्ति का जज्बा

author-image
Harmeet
New Update
मुहर्रम का त्यौहार में देशभक्ति का जज्बा

टोनी आलम, एएनएम न्यूज,जामुड़िया : मुहर्रम मुस्लिम समुदाय का एक दुखद त्योहार है आज ही के दिन कर्बला में इमाम हुसैन और हसन साहब को शहीद किया गया था। उसी घटना की याद में इस दिन मुस्लिम समुदाय के लोग मातम मनाते है। पिछले दो सालों से कोरना के कारण मोहरम का त्यौहार बहुत ही सादगी के साथ मनाया गया था। इस वर्ष मुहर्रम का त्यौहार भारत के 75 साल आजादी के दिन 15 अगस्त के काफी नजदीक मनाया गया, इसलिए इस साल श्रद्धालुओं में धार्मिक भावनाओं के साथ साथ देशभक्ति का जज्बा भी देखने को मिला। सभी लोगों के हाथों में भारत का राष्ट्रीय ध्वज देखा गया। मुहर्रम के मौके पर विभिन्न अखाड़ा कमिटियों की तरफ से विभिन्न प्रकार के हैरतअंगेज कारनामे दिखाते नजर आये। जामुड़िया के विभिन्न अखाड़ों के बीच प्रतियोगिता का भी आयोजिन किया गया सोमवार से ही यह खेल शुरू हो गया। जामुड़िया में कुल 8 टीमों के बीच एक प्रतियोगिता हुआ यह प्रतियोगिता सोमवार से शुरू होकर मंगलवार को इसके आखिरी नतीजों निकला। प्रतियोगिता में जामुड़िया बाजार के बैकपाड़ा को प्रथम जमुरिया थाना मोड़ दूसरा और जामुड़िया ग्राम तीसरा रहे। मुहर्रम बेहद शांतिपूर्ण और व्यवस्थित तरीके से संपन्न हुआ। इस मोहरम के दिन जामुड़िया बाज़ार क्षेत्र में पुलिस की कड़ी वयवस्था रही मौके पर जामुड़िया विधायक हरेराम सिंह, वार्ड संख्या छह के प्रत्याशी वा बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, बाराबनी क्षेत्र के जिला सदस्य असित सिंह, समाजसेवी शेख दिलदार, शेख सानदार ,थाना प्रभारी राहुलदेव मंडल सहित भारी संख्या में जामुड़िया बाज़ार के नागरिक मौके पर उपस्थित थे।