सूर्य में हो रही है बिस्फोट

author-image
New Update
सूर्य में हो रही है बिस्फोट

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : सूर्य में हलचलें जारी हैं। यह सब उस 11 साल के चक्र की वजह से ही हो रहा है, जिसने सूर्य को बहुत अधिक एक्टिव फेज में ला दिया है। वैज्ञानिकों का कहना है कि इस वजह से सूर्य में साल 2025 तक विस्‍फोट होते रहेंगे। जानकारी के अनुसार, सिर्फ दो हफ्तों में सूर्य ने 35 कोरोनल मास इजेक्शन, 14 सनस्पॉट और छह सोलर फ्लेयर्स उत्सर्जित किए हैं। इनमें से ज्‍यादातर पृथ्‍वी तक नहीं पहुंचे। कुछ ने हमें प्रभावित भी किया। वैज्ञानिक पहले ही आगाह कर चुके हैं कि सूर्य में हो रहे विस्‍फोट सोलर फ्लेयर्स और कोरोनल मास इजेक्‍शन की वजह बनेंगे, जिसके कारण अंतरिक्ष में सैटेलाइट्स और पृथ्‍वी पर पावर ग्रिड को नुकसान पहुंच सकता है।

रिपोर्ट के अनुसार, कोरोनल मास इजेक्शन सूर्य की सतह पर होने वाले सबसे बड़े विस्फोटों में से एक है। ये सौर प्लाज्मा के बड़े बादल होते हैं। अंतरिक्ष में घूमने की वजह से इनका विस्‍तार होता है और अक्‍सर यह कई लाख मील की दूरी तक पहुंच जाते हैं। कई बार तो यह ग्रहों के मैग्‍नेटिक फील्‍ड से टकरा जाते हैं। इनकी दिशा पृथ्‍वी की ओर होने से यह जियो मैग्‍नेटिक यानी भू-चुंबकीय गड़बड़ी पैदा कर सकते हैं। इनकी वजह से सैटेलाइट्स में शॉर्ट सर्किट हो सकता है और पावर ग्रिड पर असर पड़ सकता है। इनका असर ज्‍यादा होने पर ये पृथ्‍वी की कक्षा में मौजूद अंतरिक्ष यात्रियों को भी खतरे में डाल सकते हैं।

अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा कुछ दिन पहले एक ब्‍लॉग पोस्‍ट में बता चुकी है कि, साल 2025 तक सौर घटनाओं में बढ़ोतरी होती रहेगी।