रक्षाबंधन पर भूलकर भी ना खरीदें ऐसी राखी

author-image
New Update
रक्षाबंधन पर भूलकर भी ना खरीदें ऐसी राखी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आज 11 अगस्‍त 2022, गुरुवार को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जा रहा है। कुछ लोग कल यानी कि 12 अगस्‍त 2022 को भी रक्षाबंधन मनाएंगे क्‍योंकि सावन पूर्णिमा की तिथि शुक्रवार की सुबह तक रहेगी। रक्षाबंधन के दिन बहनें भाई की लंबी उम्र और सुख-संपन्नता के लिए उसकी कलाई पर राखी बांधती है। वहीं भाई अपनी बहन को उपहार देते हैं और जीवन भर उसकी रक्षा करने का वचन देते हैं। इसलिए राखी को रक्षा सूत्र भी कहा जाता है। लेकिन कई बार अनजाने में ऐसी राखियां ले लेती हैं जो उनके भाई के जीवन के लिए मुसीबतें ला सकती हैं। आइए जानते हैं कि भाई को किस तरह की राखी नहीं बांधनी चाहिए। ​

खूबसूरती और फैंसी डिजाइन के चक्‍कर में अशुभ चिह्नों वाली राखी कभी न खरीदें। रक्षाबंधन पवित्र त्‍योहार है ऐसे में भाई को अशुभ चिह्न वाली राखी बांधना जीवन में नकारात्‍मकता लाता है।
कई बार भीड़-भाड़ के चलते लोग अच्‍छे से राखी देख नहीं पाते हैं और टूटी हुई या खंडित राखी ले आते हैं। ऐसी खंडित राखी भाई को कभी न बांधें। ऐसा करना मुसीबतों को बुलावा देना है।
रक्षाबंधन के दिन ना तो काले कपड़े पहनना चाहिए और ना ही काले रंग की राखी बांधना चाहिए। ऐसा करने से नकारात्‍मकता आती है और बुरा फल मिलता है।