राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: रक्षाबंधन भाई बहन के प्रेम का प्रतीक यह त्योहार हर साल श्रावण महीने की पूर्णिमा तिथि को मनाया जाता है। इस वर्ष 11 और 12 अगस्त दोनों ही दिन पूर्णिमा तिथि रहने के कारण रक्षाबंधन की ख़ुशी दुगनी हो गई है। गुरुवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के तत्वाधान में सालानपुर थाना के कल्यानेश्वरी पुलिस द्वारा माँ कल्यानेश्वरी मंदिर के निकट धूमधाम से रक्षाबंधन उत्शव मनाया गया। मौके पर मुख्य रूप से उपस्थित सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी, कल्यानेश्वरी फाड़ी प्रभारी उज्जल साहा, कल्यानेश्वरी होटल एसोसिएशन अध्यक्ष मनोज तिवारी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का सुभारम्भ किया। इस दौरान स्थानीय डीवीसी फ्री प्राइमरी स्कूल के छोटे छोटे बच्चीयों द्वारा राहगीरों एवं पुलिस को मिठाई खिलाकर रक्षा सूत्र बाँधी गई। सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने कहा पुलिस जनता की सेवा के लिए वचन बद्ध है, आपकी हाथों पर रक्षा सूत्र बांधकर आप सबों को रक्षा के लिए पुलिस तत्पर है। माननीय मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पहल पर जनता और पुलिस के रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए सम्पूर्ण राज्य तथा आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में पुलिस द्वारा सामुहिक रक्षाबंधन का उत्शव मनाया जा रहा है।मौके पर एसआई संजय कुमार सिंह, एएसआई सौमेन्द्रनाथ दे, एएसआई कार्तिक बगाड़ी समेत अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।