New Update
/anm-hindi/media/post_banners/5Ot31zeWq9pAf18EDghD.jpg)
स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: एसटीएफ द्वारा गिरफ्तार किए गए जमात-उल-मुजाहिद्दीन के तीन आतंकवादियों को हिरासत में ले रही है। इस बार एनआईए के अधिकारी नजीर समेत जेएमबी के तीन आतंकियों से आमने-सामने पूछताछ करेंगे। यह गाइडलाइन गृह मंत्रालय की ओर से दी गई है। कोलकाता पुलिस की एसटीएफ शाखा ने 11 जुलाई को जेएमबी के तीन आतंकियों को हरिदेवपुर से गिरफ्तार किया था।
जेएमबी के संदिग्ध आतंकियों के नाम नाजी-उर-रहमान, शेख शब्बीर और रिजाऊल बताया गया है। ये आतंकी लंबे समय से कोलकाता में ठिकाना बनाए हुए थे और साजिश रच रहे थे।