स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: भाद्रपद माह की शुरुआत 12 अगस्त से हो रही है। हिंदू कैलेंडर का छठा महीना भाद्रपद का होता है। इस माह में कई नए त्योहार और पर्व मनाए जाते हैं। भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को कजरी तीज का पर्व मनाया जाता है। इस दिन महिलाएं अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए कजरी तीज का व्रत रखती हैं। बता दें कि कजरी तीज को कजली तीज, बूढ़ी तीज और सूतड़ी तीज के नाम से भी जाना जाता है।
हिंदू पंचाग के अनुसार कजरी तीज का पर्व कृष्ण पक्ष की तृतीया तिथि को मनाया जाएगा। इस दिन तृतीया तिथि का आरंभ 13 अगस्त देर रात 12 बजकर 53 मिनट पर होगा और 14 अगस्त रात 10 बजकर 35 मिनट तक रहेगी। ऐसे में उदयातिथि के आधार पर कजरी तीज 14 अगस्त के दिन मनाई जाएगी। इस दिन सुकर्मा योग का आरंभ सुबह से लेकर देर रात 01 बजकर 38 मिनट तक रहेगा. वहीं सर्वार्थ सिद्धि योग भी रात 09 बजकर 56 मिनट से लेकर अगले दिन 15 अगस्त तक प्रातः 5 बजकर 50 मिनट तक रहेगा। ये दोनों ही योग पूजा-पाठ के लिहाज से शुभ माने जाते हैं। बता दें कि इस दिन कजरी तीज का शुभ मुहूर्त 11 बजकर 59 मिनट से लेकर दोपहर 12 बजकर 52 मिनट तक रहेगा।