यातायात समस्याओं को लेकर अगले 7 दिनों तक चलेगा अभियान

author-image
New Update
यातायात समस्याओं को लेकर अगले 7 दिनों तक चलेगा अभियान

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: रानीगंज शहर में यातायात को लेकर समस्याओं का अंत नहीं है यहां के लोगों की ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर जो सबसे बड़ी शिकायत है वह है जाम। रानीगंज शहर को ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट और ट्रैफिक विभाग की तरफ से कई उपाय किए जा रहे हैं। इसी क्रम में आज रानीगंज के इतवारी मोड़ से लेकर सियार रोड नेताजी मोड बड़ा बाजार आदि इलाकों में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने परिक्रमा की और टोटो चालकों को यातायात के नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाने की हिदायत दी। इसके साथ ही जानकारी दी गई यह अभियान अगले 7 दिनों तक चलेगा। अगर यह अभियान सफल रहा तो इसको आगे भी लागू किया जाएगा। इस मौके पर आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के डीसी डॉ कुलदीप, एस एस डी सी ट्रेफिक आनंद राय, रानीगंज थाना प्रभारी सुदीप दास गुप्ता, रानीगंज ट्रैफिक प्रभारी चित्ततोष मंडल उपस्थित थे।