राहुल तिवारी, एएनएम न्यूज: ईसीएल सालानपुर एरिया अंतर्गत बंजेमारी कोलयरी क्षेत्रीय कार्यालय में शुक्रवार को आजादी का अमृत महोत्सव के तहत बंजेमारी कोलयरी एजेंट मदन मोहन कुमार, मैनेजर सुजन महतो एवं पर्सनल मैनेजर विनायक सावालकर की साझा अगुवाई में ईसीएल कर्मचारी, अधिकारी समेत अन्य लोगों के बीच लगभग 100 राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा सम्मानपूर्वक वितरण किया गया।
मौके पर उपस्थित बंजेमारी कोलयरी एजेंट मदन मोहन कुमार ने कहा भारत के स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ जश्न मनाने के लिए भारत सरकार द्वारा “हर घर तिरंगा” अभियान का प्रारंभ किया है। जिसके माध्यम से हमारे भारतीय ध्वज तिरंगा का सम्मान बढ़ाने के उद्देश्य से 'हर घर तिरंगा' कार्यक्रम चलाया जा रहा है। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव के माध्यम से हर घर तिरंगा अभियान शुरू किया गया है। कोल इंडिया के साथ पूरा ईसीएल परिवार धूमधाम से आज़ादी के अमृत महोत्सव के साथ हर घर तिरंगा अभियान से जुड़कर गौरान्वित है। मौके पर शैलेन्द्र सिंह, विजय सिंह,श्रावण सोनार, अखिलेश केशरी समेत ईसीएल कर्मचारी उपस्थित रहे।