टोनी आलम, एएनएम न्यूज़: पांडवेश्वर में एक्सिस बैंक के मैनेजर पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया जा रहा है। धोखाधड़ी की लिखित शिकायत पांडबेश्वर थाने में दर्ज कराई गई है। रामनगर तीन नंबर क्षेत्र निवासी संदीप चटर्जी ने बीती रात थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने बताया कि आज शनिवार सुबह 11 बजे के आसपास वह ऐक्सिस बैंक मे आए और चांर लाख जमा किया। उनको बैंक की तरफ से चार लाख के एवज में रसीद दी गई। उन्होंने करीब 20 मिनट बैंक मे गुजारा और पासबुक को अपडेट कराया। लेकिन जब वह बैंक से निकलकर जा रहे थे तो अचानक बैंक के मैनेजर का फोन आया कि उन्होंने बैंक मे दो हजार रुपये कम जमा कराए है। वह बाईक चला रहे थे तो उन्होंने जब बाद मे मैनेजर को फोन कियातो इसबार मैनेजर ने कहा कि उन्होंने 30 हजार रुपये कम जमा कराए है और फौरन उनको बैंक मे आने को कहा। इनका आरोप है कि जब वह बैंक पंहुचे तो मैनेजर ने इनसे गाली गलौज की और कहा कि पैसे जमा नही किए तो नतीजा अच्छा नही होगा। संदीप का आरोप है कि इस मैनेजर ने ना केवल उनके साथ बल्कि इस कोलियरी क्षेत्र के दर्जनो लोगों के साथ जालसाजी की हैं।