आज मनाई जाएगी कजरी तीज

author-image
New Update
आज मनाई जाएगी कजरी तीज

स्टाफ रिपोटेर, एएनएम न्यूज: वैदिक पंचांग की गणना के अनुसार इस बार 14 अगस्त दिन रविवार को कजरी तीज मनाई जाएगी। पति की लंबी आयु के लिए महिलाएं व्रत रखेंगी। विशेष पूजन अर्चना करेंगी। हिंदू परंपरा के अनुसार तीज पर्व का काफी महत्व है। यह व्रत 14 अगस्त रविवार को भाद्रपद कृष्ण तृतीया तिथि पर पूरे दिन रहेगा। रात्रि 1:48 तक पूर्वाभाद्रपद नक्षत्र व आतिगंड योग के साथ-साथ सुकर्मा योग मिल रहा है जो शुभप्रद है। पूरे दिन व्रत रहकर शाम 6.28 से रात्रि 8.09 के बीच भगवान शिव व मां पार्वती का विधिवत पूजन करके अपने पति के दीर्घायु की कामना करते हुए षोडशोपचार व पंचोपचार पूजन करना चाहिए। तीज उत्सव तीन प्रकार से मनाया जाता है। पहली सावन में हरियाली तीज, दूसरी हरितालिका तीज और तीसरी कजरी तीज होती है। इसे कजली तीज व बड़ी तीज भी कहते हैं।​