केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश से नक्सली प्रभाब घटी है

author-image
New Update
केंद्रीय गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक देश से नक्सली प्रभाब घटी है

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: देश भर में सारे राज्यों पर नक्सली हिंसा एक बड़ा चिंता कि बात थी। सभी राज्यों के जंगल इलाके में सुरखा बल के दौरा छानबीन के कारण बहुत सारे राज्यों के नक्सली हिंसा पहले से कम हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब 10 राज्यों के 70 जिलों में ही नक्सली हिंसा की समस्या रह गई है। भारत में बिहार नक्सल हिंसा के बड़े केंद्रों में शामिल था पर अब यहां हालात काफी सुधर चुकी हैं। अभी तक बिहार के 16 जिले नक्सल प्रभावित थे लेकिन अब घटकर 10 रह गए हैं। इससे पहले की सूची में नक्सल समस्या से प्रभावित के आंकड़े बताया गया था 11 राज्यों के 91 जिले।