राहुल तिवारी,एएनएम न्यूज: सालानपुर, देश के 76वां स्वतंत्रता दिवस के अवसर सोमवार सालानपुर थाना एंव रूपनारायणपुर पुलिस ने हिंदुस्तान केबल्स स्तिथ वृद्धाश्रम के रहने वाले बुजुर्गों के लिये यादगार बना दिया। सालानपुर थाना एंव रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस ने संयुक्त रूप रूपनारायणपुर हिन्दुस्थान केबल्स पुर्नवाशन समिति संचालित वृद्धाश्रम में जाकर आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के साथ साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराकर स्वतंत्रता दिवस मनाया एंव पुलिस ने नए वस्त्रों दिये साथ ही पुलिस ने पूरे दिन भर की भोजन व्यवस्था की । स्वतंत्रता दिवस पर सालानपुर थाना प्रभारी अमित कुमार हाटी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराकर कार्यक्रम की शुरुआत की।
वही कार्यक्रम में बाराबनी के युवा तृणमूल कांग्रेस नेता मुकुल उपाध्याय, रूपनारायणपुर फाड़ी प्रभारी मनोजित धारा, एएसआई रंजीत सरकार इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित थे। हिंदुस्तान केबल्स पुनर्वास समिति सचिव एंव बृद्धाश्रम के संचालक सुभाष महाजन ने कहा कि आज इस वृद्धाश्रम के निवासी बहुत खुश हैं, क्योंकि पुलिस की इस पहल से सही मायने में उनका दिल जीत लिया है, पुलिस की इस पहल को बृद्धाश्रम के निवाशी कभी नहीं भूलेंगे साथ ही इसके लिये सालानपुर थाना एंव रूपनारायणपुर फाड़ी पुलिस को धन्यवाद करता हूँ।