जानिए हल षष्ठी की तिथि

author-image
New Update
जानिए हल षष्ठी की तिथि



स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: हल षष्ठी या हल छठ भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाई जाती है। यह श्रीकृष्ण जन्माष्टमी से एक या दो दिन पहले मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के बड़े भाई बलराम जी का जन्म हुआ था। इसे बलराम जयंती के नाम से भी जानते हैं।



हिंदू कैलेंडर के अनुसार, भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की षष्ठी तिथि का प्रारंभ सोलह अगस्त मंगलवार को रात आठ बजकर सतरह मिनट पर से हो रहा है। इस तिथि का समापन अगले दिन सतरह अगस्त रात आठ बजकर चौबीस मिनट पर होगा। उदयातिथि की मान्यता के आधार पर हल षष्ठी व्रत सतरह अगस्त को रखा जाएगा।



संतान की लंबी आयु और सुखी जीवन के लिए माताएं हल षष्ठी का व्रत रखती हैं। इस व्रत को करने से बलराम जी यानि शेषनाग का आशीर्वाद प्राप्त होता है। बलराम जी को बलदेव, बलभद्र और हलयुद्ध के नाम से भी जानते हैं।