जानिए कब से है आसनसोल नगर निगम वार्ड उपचुनाव की मतगणना

author-image
New Update
जानिए कब से है आसनसोल नगर निगम वार्ड उपचुनाव की मतगणना

एएनएम न्यूज, ब्यूरो: आसनसोल नगर निगम के वार्ड संख्या 6 के उपचुनाव के लिए मतदान 21 अगस्त को होगा। राज्य चुनाव आयोग के द्वारा नामांकन भरने, स्कूटनी करने, नामांकन वापस लेने और मतदान की तिथि की घोषणा की गई थी। राज्य चुनाव आयोग के अनुसार 24 अगस्त को सुबह 8:00 बजे से महकमा शासक कार्यालय में मतगणना होगी। इसके बाद चुनाव परिणाम की घोषणा की जाएगी। 20 अगस्त को चुनाव कर्मी मतगणना की सामग्री लेकर बूथ केंद्रों पर जाएंगे। 21 अगस्त को मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को महकमा शासक कार्यालय के स्ट्रांग रूम में रखा जाएगा। इसके बाद 24 अगस्त को मतगणना होगी। गौरतलब है कि तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय हैं। जबकि माकपा से सुभाशिष मंडल, कांग्रेस से सोमनाथ चटर्जी, भाजपा से श्री दीप चक्रवर्ती उम्मीदवार हैं। सनद रहे कि विधान उपाध्याय बिना पार्षद बने ही 25 फरवरी को मेयर पद के लिए पद और गोपनीयता का शपथ लिया था।नियम के अनुसार 6 माह के भीतर उन्हें किसी वार्ड से पार्षद बनना जरूरी है। 24 अगस्त को उनका 6 माह पूरा होने जा रहा है। यदि विधान उपाध्याय चुनाव जीते हैं, तो वे मेयर के पद पर बने रहेंगे। अन्यथया उन्हें मेयर पद छोड़ना होगा। यही कारण है की सभी का नजर 24 अगस्त के चुनाव परिणाम पर टिका हुआ है।