स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज : अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 2020 में भारत के दौरे पर आए थे। भारत ने उनके स्वागत में ऐसी भव्य तैयारी की थी कि पूरी दुनिया में नमस्ते ट्रंप की गूंज सुनाई दी थी। ट्रंप की इस 36 घंटे की यात्रा पर करीब 38 लाख रुपये खर्च किए थे। दरअसल एक आरटीआई के जरिए विदेश मंत्रालय से यह जानने की कोशिश की गई थी कि 2020 में हुई ट्रंप की यात्रा के दौरान भारत सरकार ने उनके भोजन, सुरक्षा, रुकने, उड़ाने और परिवहन आदि पर कुल कितना खर्च किया था।
जानकारी के मुताबिक आवेदनकर्ता ने 24 अक्टूबर 2020 को आरटीआई दाखिल की थी लेकिन उसे सरकार की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला था। इसके बाद आवेदनकर्ता ने पहली अपील दायर की और फिर बाद में आरटीआई मामलों में सर्वोच्च अपीलीय प्राधिकारी आयोग से संपर्क किया था। वहीं विदेश मंत्री ने बताया कि कोविड के प्रकोप के कारण आरटीआई का जवाब देने में देरी हुई और इसके बाद इस साल 4 अगस्त विदेश मंत्रालय ने आयोग को आरटीआई की जानकारी दी। विदेश मंत्री ने यह भी कहा कि राजकीय यात्राओं पर राष्ट्राध्यक्षों या दूसरे देश की सरकारों के प्रमुखों के देश में आने पर उनकी अच्छी तरह से मेजबानी करने की प्रथा है। तय मानदंडों के मुताबिक ही उनकी यात्राओं पर खर्च किया जाता है।