एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: कॉमनवेल्थ गेम्स के बाद अब वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप का मंच सजने वाला है। वर्ल्ड बैडमिंटन चैम्पियनशिप-2022 का आयोजन इस बार जापान में किया जा रहा है। ये टूर्नामेंट 21 से 28 अगस्त तक खेला जाना है। चोट की वजह से इस बड़े इवेंट में भारत के स्टार महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु नजर नहीं आएंगे। स्टार शटलर पीवी सिंधू की गैरमौजूदगी में भारत की तरफ से पुरुष सिंगल में किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन, एस एस प्रणॉय, साई प्राणीत चुनौती पेश करेंगे। वहीं महिला सिंगल में साइना नेहवाल और मालविका बांसोड भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। इस बार बैडमिंटन विश्व चैंपियनशिप में भारत की तरफ से कम से कम 6 एकल खिलाड़ी और 10 युगल जोड़े शामिल होंगे।