बकाया वेतन की मांग पर आयरन कारखाने में श्रमिकों का विक्षोभ

author-image
New Update
बकाया वेतन की मांग पर आयरन कारखाने में श्रमिकों का विक्षोभ

टोनी आलम, एएनएम न्यूज: बकाया वेतन की मांग पर लौदोहा के झांझरा इलाके में एक निजी आयरन कारखाने में कारखाने कार्यरत श्रमिकों ने भारी विक्षोभ दिखाया। इस मौके पर श्रमिकों के एक प्रतिनिधि ने बताया कि कारखाना प्रबंधन श्रमिकों पर अत्याचार कर रही है। पिछले कई महीनों से उनका वेतन नहीं मिला है, उन्होंने कहा कि उनके खुद का 3 महीने का वेतन बाकी है लेकिन कारखाना प्रबंधन उनके किसी भी बात पर गौर नहीं कर रही है। उन्होंने बताया कि बीते मंगलवार को उन्होंने मजबूरी में कारखाने के गेट को बंद कर दिया था। इसके उपरांत कारखाने के मैनेजर आए और उनको आश्वासन दिया कि अगले दिन सुबह 9 बजे तक उनको उनका बकाया वेतन मिल जाएगा लेकिन अगले दिन शाम 4 बज गए तब भी उनको बकाया वेतन नहीं मिला तो जब मैनेजर कारखाने के गेट से निकल रहे थे तब कुछ श्रमिकों ने गुस्से में आकर उनके साथ बदसलूकी की और अन्य श्रमिकों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उनका साफ कहना था कि अगर इनको इन का बकाया वेतन नहीं मिला तो यह कारखाने में किसी को काम करने नहीं देंगे और कारखाने को पूरी तरह से बंद करवा देंगे।