स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: उत्तरप्रदेश के मेरठ के जली कोठी में दो पक्षों में गुरुवार रात खूनी संघर्ष हो गया। तलवारें चली और पथराव हुआ। कांच की बोतलों से हमला किया गया। तीन महिलाओं समेत नौ लोग घायल हो गए। घायलों को जिला अस्पताल लाए जाने पर भी दोनों पक्षों में टकराव हुआ। सूचना मिलते ही तीन थानों की पुलिस वल मौके पर पहुंची।
सूत्रों के मुताबिक जलीकोठी निवासी शोएब और कामिल पक्ष के बीच पुराना विवाद है। आरोप है कि 14 अगस्त को शोएब पक्ष ने कामिल पर मुखबिरी और छेड़छाड़ का आरोप लगाया था और मारपीट हुई थी। विवाद थाने पहुंचा तो पुलिस द्वारा समझौता करा दिया गया। लेकिन इस मुद्दे को लेकर दोनों पक्षों में गुरुवार रात फिर टकराव हो गया। शोएब और कामिल दोनों पक्षों से सैकड़ों लोग आमने सामने आ गए और खूनी संघर्ष हो गया। जमकर पथराव हुआ और कांच की बोतलें चली। तलवारें और धारदार हथियार भी चले। तीन महिलाओं समेत 9 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए और एक युवक की गर्दन भी कट गई। सूचना पर तीन थानों की फोर्स मौके पर तुरंत पहुंचा और घटना स्थल पर ही कुछ लोगों को तलवारों और धारदार हथियारों के साथ पकड़ लिया। घायलों को जिला अस्पताल लाए जाने के बाद अस्पताल में भी दोनों पक्षों के लोग भिड़ गए और भगदड़ के हालात बन गए।