ब्रिटेन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने की भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन

author-image
Harmeet
New Update
ब्रिटेन प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने की भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: आज देशभर में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया जा रहा है। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार भारतीय मूल के ऋषि सुनक जन्माष्टमी के मौके पर अपनी पत्नी अक्षता संग इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शियसनेस मंदिर पहुंचकर दर्शन किए। उन्होंने बकायदा मंदिर में दर्शन की तस्वीर शेयर कर ट्वीट कर कहा, आज मैं अपनी पत्नी अक्षता के साथ जन्माष्टमी मनाने गया था, यह एक लोकप्रिय हिंदू त्योहार है। ब्रिटेन में प्रधानमंत्री चुनाव की भागदौड़ के बीच उनके मंदिर पहुंचने को लेकर सोशल मीडिया दो धड़ों में बंट गया है। एक वर्ग जन्माष्टमी पर उनके मंदिर जाने को सामान्य ठहरा रहा है जबकि दूसरा राजनीति से जोड़कर देख रहा है। भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल ने ऋषि सुनक कि सराहना करते हुए ट्वीट कर कहा कि वह अमेरिका में भारतीय मूल के कई नेताओं के विपरीत अपने धर्म और संस्कृति से जुड़े हुए हैं। मैं उन्हें एक नेता के रूप में नहीं बल्कि एक इंसान के तौर पर इसका श्रेय देता हूं। विडंबना है कि उन्हें भारत में नॉन सेक्युलर के तौर पर देखा जाएगा। इधर राधिका रामचंद्रन ने ट्वीट कर कहा कि यह जानकर खुशी हुई कि ऋषि अभी भी हिंदू मूल्यों में विश्वास और उनका पालन करते हैं।