स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़ : बप्पा को प्रसन्न करने के लिए गणेश चतुर्थी पर भक्त उन्हें प्रिय चीजें को अर्पित करते हैं। भगवान श्री गणेश को लाल सिंदूर भी बेहद प्रिय है। गणेश चतुर्थी के मौके पर माथे पर लगाया जाता है लाल सिंदूर। इसके फायदे और नियम है। पौराणिक कथाओं के अनुसार गणेश जी ने बालावस्था में सिंदूर नाम के एक असुर का संहार कर के उसका रक्त अपने शरीर पर लगा लिया। तब से ही कहा जाता है कि गणेश जी को लाल सिंदूर बेहद प्रिय है। मान्यता है कि गणेश जी को स्नान कराने के बाद उन्हें लाल सिंदूर अर्पित करने से गणेश जी प्रसन्ना होता है और उनका आशीर्वाद मिलता है। घर में सुख-समृद्धि वास करती है और हर कार्य में सफलता मिलती है।