स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: देश के कई हिस्सो में इन दिनों जबर्दस्त बारिश हो रही है। पहाड़ी राज्य उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से बुरा हाल है। मध्य प्रदेश में भी भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। इलके अलावा राजस्थान एवं कश्मीर में भी भारी बारिश से नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। मौसम विभाग के अनुसार, बंगाल की खाड़ी और बांग्लादेश के तट पर कम दबाव का क्षेत्र बना है। जो अब और तेज होकर गहरे दबाव में बदल सकता है। आईएमडी के मुताबिक, अगले 1-2 दिनों में यह दबाव का क्षेत्र ओडिशा, झारखंड, मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश से होकर पश्चिम-उत्तर-पश्चिम दिशा में आगे बढ़ सकता है। इसके असर से पूर्वी राजस्थान के जिलों में बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं। मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक, 21-22 अगस्त को राजस्थान के कोटा, उदयपुर, जयपुर, भरतपुर और अजमेर के अधिकतर हिस्सों में बारिश और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं, जोधपुर, बीकानेर में भी 21-22 अगस्त से बारिश की गतिविधियां तेज होंगी और 23 अगस्त को भारी बारिश हो सकती है।