साइकिल पर लादकर पगडंडी के रास्ते नेपाल पहुंचाई जा रही भारतीय चीनी

author-image
New Update
साइकिल पर लादकर पगडंडी के रास्ते नेपाल पहुंचाई जा रही भारतीय चीनी

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इसी साल एक जून से भारत से नेपाल को चीनी के निर्यात पर प्रतिबंध लगने के बाद अब इसकी तस्करी होने लगी है। पगडंडियों के रास्ते साइकिल पर लादकर चीनी की बोरियों को सरहद के उस पार पहुंचाया जा रहा है। भारत की तुलना में नेपाल में चीनी के दाम में करीब दस रुपये प्रति किलो (फुटकर में) का अंतर होने से चीनी की तस्करी हो रही है। सीमावर्ती क्षेत्र में साइकिल से चीनी की बोरियों को उस पार पहुंचाने का वायरल वीडियो इन दिनों चर्चा में है।