भाजपा नेत्री की हुई मौत, टिकटाॅक वीडियो के लिए थी फेमस

author-image
Harmeet
New Update
भाजपा नेत्री की हुई मौत, टिकटाॅक वीडियो के लिए थी फेमस

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: टिकटॉक स्टार से भाजपा की नेता बनी सोनाली फोगाट की गोवा में हृदयाघात के कारण मौत हो गई। सोनाली फोगाट का जन्म हरियाणा के हिसार में सितंबर 1979 को हुआ था। सोनाली फोगाट साल 2006 में दूरदर्शन के एक हरियाणवी टीवी कार्यक्रम में नजर आईं थी उसके बाद से उन्हें बतौर एंकर अपने करियर की शुरुआत की। साल 2016 में एक टीवी कार्यक्रम से उन्होंने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआती की। सोनाली फोगाट ने साल 2019 में भाजपा के टिकट से आदमपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ा था। इसके अलावा वह टिकटाॅक वीडियो के कारण भी चर्चा में रहती थीं। सोनाली फोगाट बिग बॉस में भी नजर आ चुकी हैं। बिगबाॅस में प्रति एपिसोड उन्होंने 80 हजार रुपये वसूले थे। सूत्रों के मुताबिक हिसार में जन्मी सोनाली फोगाट अपनी बेटी के साथ हिसार के संत नगर में रहती हैं। यहां उनका शानदार घर है। सोनाली फोगाट के पास एक फ्लैट और एक प्लॉट भी है। नोएडा के सेक्टर-52 में सोनाली का फ्लैट हैं जबकि हिसार के गांव गंगवा में 117 गज का प्लॉट है। इसके अलावा सोनाली के पास काले रंग की महिंद्रा एक्सयूवी कार है। सोनाली फोगाट एक फिल्म के लिए 20 से 25 लाख रुपये चार्ज करती थीं।