महिला समानता दिवस का क्या है उद्देश्य?

author-image
New Update
महिला समानता दिवस का क्या है उद्देश्य?

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: महिला समानता दिवस का कनेक्शन अमेरिका में लिए गए एक ऐतिहासिक निर्णय से है जबकि दुनियाभर के कई देश इस दिन महिलाओं के अधिकारों की बात की जाती है। एक शताब्दी पहले की बात की जाए तो अमेरिका में महिलाओं को वोट देने का अधिकार नहीं था, एक लंबी लड़ाई के उपरांत 26 अगस्त 1920 को वहां के संविधान में 19वां संसोधन लागू हुआ, जब पुरुषों की तरह महिलाओं को भी मतदान का अधिकार हो चुका है।

इस संसोधन से पहले अमेरिका में महिलाओं को द्वितीय श्रेणी नागरिक का दर्जा भी प्रदान किया जा चुका है, 50 वर्ष से अधिक समय लगा जब वहां की जागरूक महिलाओं ने अपने देश की सरकारों से तर्क किया है, आंदोलन किए और आखिरकार 26 अगस्त 1920 को उन्हें पुरुषों की बराबरी का दर्जा प्राप्त हुआ। इस संघर्ष में शामिल वकील बेल्ला अब्जुग के सम्मान में 26 अगस्त 1972 को तत्कालीन राष्ट्रपति ने महिला समनता दिवस का एलान कर दिया गया है।