स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज़: लद्दाख में सात लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद केंद्र शासित प्रदेश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 20,385 हो गई है, वहीं एक दिन में सात मरीज संक्रमण से उबरे हैं और 65 लोगों का इलाज चल रहा है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी। पिछले साल महामारी की शुरुआत के बाद से केंद्र शासित प्रदेश में कोविड-19 से 207 लागों की मौत हुई है। इनमें लेह में 149 लोगों ने दम तोड़ा है और कारगिल में 58 लोग बीमारी का शिकार बने हैं। अब तक 20,113 मरीज बीमारी से ठीक हुए हैं।