क्रूड ऑयल की कीमत में देखी गयी बढ़ोती

author-image
New Update
क्रूड ऑयल की कीमत में देखी गयी बढ़ोती

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: इंटरनेशनल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत ने जुलाई की मंदी के बाद फ‍िर से रफ्तार पकड़ ली है। प‍िछले द‍िनों 90 डॉलर से नीचे जाने वाला क्रूड फ‍िर से बढ़कर 100 डॉलर के पार न‍िकल गया है। लेक‍िन घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के रेट तीन महीने पुराने स्‍तर पर ही बने हुए हैं। 22 मई को केंद्र सरकार ने तेल की कीमत पर एक्‍साइज ड्यूटी घटाकर लोगों को बड़ी राहत दी थी। गुरुवार डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड का भाव 95.33 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। ब्रेंट क्रूड के भाव में भी तेजी देखी गई और यह चढ़कर 101.8 डॉलर प्रत‍ि बैरल पर पहुंच गया। ​