एक सौ दिन के काम की मजदूरी बाकी: बल्लभपुर के लोग निकले जुलूस

author-image
Harmeet
New Update
एक सौ दिन के काम की मजदूरी बाकी: बल्लभपुर के लोग निकले जुलूस

 टोनी आलम, एएनएम न्यूज: तृणमूल कांग्रेस भ्रष्टाचार का अड्डा है। बल्लभपुर के लोग जुलूस में शामिल हुए और तृणमूल पार्टी से जुड़े सभी लोगों को सजा दिलाने की मांग की। जुलूस का नेतृत्व हेमंत प्रभाकर, कमलकांत पाल, अशोक बाउरी, करुणा बाउरी आदि ने किया। जुलूस के अंत में पथ सभा का आयोजन किया गया। सभा को संबोधित करते हुए किसान नेता मलयाकांति मंडल ने कहा कि दिन-ब-दिन चीजों के दाम गरीब लोगों की पहुंच से बाहर होते जा रहे हैं। लोगों के पास काम नहीं एक सौ दिन के काम की मजदूरी के लिए पंचायत ने पैसा बकाया बाकी रखा है। पंचायत का पैसा लूटा जा रहा है। तृणमूल नेता और मंत्री गरीब लोगों से पैसे चुराते हुए पकड़े जा रहे हैं। तृणमूल-भाजपा भ्रष्टाचार की घटनाओं को कम करने की तैयारी में है। उन्होंने उनके खिलाफ विरोध की आवाज को मजबूत करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ बलरामपुर इलाके में रैली निकाली गई आने वाले समय में बड़े पैमाने पर इस तरह की रैलियां निकाली जाएंगे, जिससे बढ़ती महंगाई और एटीएम से के भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को लामबंद किया जा सके उन्होंने कहा कि उनकी कोशिश रहेगी कि ज्यादा से ज्यादा आम जनता को उनकी इस मुहिम से जोड़ा जा सके।