पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली, अवैध खनन वाहनों का आवागमन थमा

author-image
New Update
पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली, अवैध खनन वाहनों का आवागमन थमा

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: आगरा में खनन की चंबल सेंड, डस्ट और गिट्टी का अवैध परिवहन करने वालों पर पुलिस ने शिकंजा कसने की तैयारी कर ली है। मुख्य सरगनाओं को चार से पांच मुकदमों में नामजद किया गया है। अभ्यस्थ आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई की जाएगी। उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम को भेजा जाएगा। एसएसपी प्रभाकर चौधरी के निर्देश पर संयुक्त टीम ने कार्रवाई की। 18 अगस्त और 24 अगस्त को 61 डंपरों को पकड़ा गया। इसके बाद थाना मलपुरा, सैंया, इरादतन नगर, फतेहाबाद में 61 मुकदमे दर्ज किए गए। 21 आरोपियों की गिरफ्तारी भी की गई। हालांकि वाहनों को भेजने वाले नहीं पकड़े गए।