मैं इस पार्टी का किरायेदार नहीं, बल्कि सदस्य हूं : राज्यसभा सांसद

author-image
Harmeet
New Update
मैं इस पार्टी का किरायेदार नहीं, बल्कि सदस्य हूं : राज्यसभा सांसद

एएनएम न्यूज़, ब्यूरो: सोनिया गांधी के नाम पांच पन्नों की चिट्ठी लिखकर कांग्रेस के गुलाम नबी आजाद ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया। इस सियासी घटना के बाद राज्यसभा सांसद मनीष तिवारी ने अपनी पार्टी को फिर एकबार नसीहत दी है। उन्होंने बताय है कि जी-23 ने जो कांग्रेस सुप्रीमो को पार्टी की स्थिति को लेकर चिट्ठी लिखी थी, अगर उसपर ध्यान देते तो आज ऐसी स्थिति नहीं आती।

मनीष तिवारी ने कहा है कि 2 साल पहले हम में से 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को एक पत्र लिखा था और कहा था कि पार्टी की स्थिति चिंताजनक है। इसे गंभीरता से लिया जाना चाहिए। उस पत्र के बाद कांग्रेस सभी विधानसभा चुनाव हार गई। साथ ही अपनी स्थिति साफ करते हुए उन्होंने कहा कि मैं इस पार्टी का किरायेदार नहीं, बल्कि सदस्य हूं।