PM मोदी भुज में रोड शो के साथ स्मृति वन भूकंप संग्रहालय का किया उद्घाटन

author-image
New Update
PM मोदी भुज में रोड शो के साथ स्मृति वन भूकंप संग्रहालय का किया उद्घाटन

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के गुजरात दौरे पर हैं। कल उन्होंने अहमदाबाद में साबरमती नदी पर 'अटल ब्रिज' का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी अपनी मां हीराबा मोदी से मिलने गांधीनगर पहुंचे। रायसन इलाके स्थित उनके आवास पर मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात दौरे के दूसरे दिन रविवार यानि आज कच्छ जिले के भुज में ‘स्मृति वन' स्मारक का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम मोदी ने स्मृति वन जाते समय भुज में तीन किलोमीटर के रास्ते में रोडशो किया। स्मृति वन स्मारक को करीब 470 एकड़ के इलाके में बनाया गया है। यह स्मारक 13,000 लोगों की जान लेने वाले 2001 के भूकंप के बाद इस त्रासदी से उबरने के लोगों के जज्बे को दर्शाता है। इस भूकंप का केंद्र भुज में था। ​