शुरू हो चुकी है ट्विन टावर की उल्टी गिनती

author-image
New Update
शुरू हो चुकी है ट्विन टावर की उल्टी गिनती

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नोएडा के सेक्टर-93ए में बने 103 मीटर ऊंचे ट्विन टावर की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। दोपहर ढाई बजे इन्हें ध्वस्त कर दिया जाएगा। महज 9-12 सेकेंड में कुतुब मीनार से भी ऊंची इमारत जमींदोज हो जाएगी। ऐसा देश में पहली बार होने वाला है। इसके ध्वस्तीकरण के लिए करीब 9640 छेद में 3700 किलो विस्फोटक का प्रयोग किया गया है। आसपास की सोसाइटी में रहने वाले लोगों ने फ्लैट खाली करने शुरू कर दिए है। पुलिस लगातार लोगो से क्षेत्र को खाली करवा रही है। वहीं बहुत से लोग टावर के साथ अपनी फोटो खिंचवाने के लिए पहुंच रहे हैं। ट्विन टावर के आसपास मौजूद आवारा पशुओं को रेस्क्यू किया जा रहा है। विस्फोट की वजह से नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे एक घंटे तक बंद रहेगा। वहीं ट्विन टावर के आसपास सुबह सात बजे से ट्रैफिक पाबंदियां शुरू हो गई हैं।​