टोनी आलम, एएनएम न्यूज: तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद के स्थापना दिवस के मौके पर आज रानीगंज के टीडीबी कॉलेज में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रानीगंज टीडीबी कॉलेज तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद और रानीगंज टाउन तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद द्वारा साझा तरीके से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था यहां सबसे पहले संगठन का झंडा फहराया गया। इसके बाद केक काटे गए और वृक्षारोपण किया गया। इस मौके पर यहां रेहान साकिब, कंचन तिवारी, एमएमआईसी दिव्येंदु भगत, रोहित दत्ता, संदीप गोराई, तन्मय डांग, सुब्रतो दास, आफताब जलाल सहित तृणमूल कांग्रेस के तमाम पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित थे। इस मौके पर रेहान शाकिब ने कहा कि आज तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद का स्थापना दिवस है हर साल इस दिन कोलकाता में जाकर कार्यक्रम किया जाता है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश को वह लोग सुनते हैं लेकिन आज छुट्टी का दिन होने के कारण कोलकाता ना जाकर यहीं कार्यक्रम किया जा रहा है।