स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: नियॉन शेड की बढ़ती पॉपुलैरिटी को देख कर निक्की ने इस ट्रेंड में अपना हाथ आजमाया है। नियॉन साड़ी पहन सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया। टीवी जगत की ग्लैम डीवा निक्की तम्बोली अपनी खूबसूरती के दम पर लाखों दिलों को धड़कती नज़र आती हैं। निक्की तम्बोली का ग्लैम लुक सोशल मीडिया का तापमान बढ़ाता नज़र आ रहा है। पीछले कुछ सालों से निक्की अपने ड्रेसिंग स्टाइल से सभी का दिल जीत रही हैं। निक्की का ये फोटोशूट फैशन के ट्रेंड के हिसाब से एकदम परफेक्ट। न्यूड मेकअप के साथ खुले बाल एक्ट्रेस की खूबसूरती को और भी बढ़ा रहे हैं।