स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: लम्पी वायरस के चलते जिले में लगातार गोवंश संक्रमित हो रहे हैं। अब तक 512 गोवंश में इसकी पुष्टि हो चुकी है। वहीं रविवार को पहली बार लम्पी वायरस से दो मौत दर्ज की गई। इनमें एक गोवंश की मौत संदिग्ध मानी जा रही है। उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा. एसपी पांडे ने बताया कि मृत गोवंश के सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए हैं। इसके बाद ही कारणों का पता चल पाएगा। उन्होंने बताया कि बचाव के लिए टीकाकरण शुरू कर दिया गया है। सभी जगहों पर एहतियात बरतने के निर्देश दिए हैं। सोमवार से सभी ब्लॉकों में टीकाकरण कराया जाएगा। जिले में अब तक 126 पशु इस बीमारी से ठीक हो गए है।