पाक तस्करों के मंसूबों को BSF ने किया नाकाम

author-image
New Update
पाक तस्करों के मंसूबों को BSF ने किया नाकाम

स्टाफ रिपोर्टर, एएनएम न्यूज: ड्रोन के जरिए भारत में हेरोइन और हथियार भेजने की कोशिश में नाकाम रहे। पाकिस्तानी तस्करों ने भारतीय तस्करों के साथ मिल कर एक और बड़ी साजिश रची जिसे बी.एस.एफ. 116 बटालियन पूरी तरह से नाकाम कर दिया है। बताया जाता है कि पाकिस्तानी तस्करों ने भारत में हेरोइन और हथियारों की खेप भेजने के लिए सतलुज दरिया में जलस्तर बढ़ने के बाद भारतीय तस्करों के साथ मिलकर चौकी शामेके इलाके में करीब 2 कि.मी. की रस्सी बिछा रखी थी जो बी.एस.एफ. की 116 बटालियन ने चैकिंग दौरान दोनों देशों के तस्करों के मंसूबों को नाकाम करते हुए सतलुज दरिया से बाहर निकाल ली। पाकिस्तान से लगती सरहद पर दरिया क्षेत्र में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस बड़ी घटना को लेकर बी.एस.एफ. द्वारा पाकिस्तानी रेंजर्स के साथ बड़े स्तर पर बैठक हो सकती है।​